बाराबंकीः एक बार फिर तेज हुई अधिवक्ता प्रोटेक्शन लागू करने की मांग! बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
October 07, 2025
बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने एक बार फिर प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग तेज कर दी । सोमवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ता डीएम कार्यालय पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री राज्यपाल व भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के साथ-साथ रुदौली तहसील को अयोध्या से वापस लेकर बाराबंकी में जोड़े जाने, जनपद बाराबंकी को अयोध्या मंडल से अलग कर लखनऊ मंडल में शामिल किए जाने तथा अधिवक्ताओं के लिए टोल टैक्स माफी की मांग की। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सरकारी अवकाश घोषित होने के बावजूद बड़ी संख्या में अधिवक्ता एकजुट होकर डीएम कार्यालय पहुंचे।बार एसोशियेशन के पदाधिकारियों ने डीएम के प्रतिनिधि के तौर पर एसडीएम नवाबगंज आनंद कुमार को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन देने वालों में रामराज यादव, पवन मिश्र सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन को और तेज करते हुए विधानसभा तक आवाज उठाई जाएगी। इस मौके पर मुख्य रूप से देवराम यादव, नवीन रस्तोगी, अनुराग शुक्ला, रमेश भारतीय, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, गौरव गुप्ता, बृजमोहन वर्मा, देशराज वर्मा, पुत्ततीलाल यादव, सी बी सिंह, सत्यदेव वर्मा अंशुमान सिंह, रूद्र प्रताप सिंह,, रवि यादव वैभव द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश वर्मा,, ज्ञान शुक्ला, बृजेश वर्मा, उदय वर्मा, शीलम वर्मा, आदि मौजूद रहे।
