Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मैनपुरीः बेवर में मीलाद प्रोग्राम को लेकर लगाए गए आई लव मोहम्मद के बैनर,झंडे! थाना पुलिस समेत क्षेत्राधिकारी भोगांव ने तत्काल मामला लिया संज्ञानः बिना अनुमति कराया जा रहा था मीलाद कार्यक्रम


बेवर/मैनपुरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के मोहल्ला चमनगंज में बिना अनुमति लिए मीलाद का कार्यक्रम कराया जा रहा था शनिवार सुबह ही मोहल्ले में कुछ लोगों द्वारा मीलाद की तैयारी को लेकर आई लव मोहम्मद के पोस्टर भी लगा दिए जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संबंधित सामग्री को जब्त करते हुए दो युवकों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान किया है ।

मामले के अनुसार कस्बे के मोहल्ला चमनगंज में शनिवार शाम एक युवा वर्ग की टीम द्वारा मीलाद का कार्यक्रम रखा गया था जिसकी अनुमति को लेकर शुक्रवार को पुलिस द्वारा बिना अनुमति कार्यक्रम न कराए जाने की हिदायत दी थी।शुक्रवार सुबह मीलाद की तैयारी को लेकर मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों और बच्चों द्वारा मोहल्ले में हरे झंडे और आई लव मोहम्मद के पोस्टर मीलाद स्थल पर लगा दिए।जिसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को मिली।प्रभारी निरीक्षक  ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले को गंभीरता से लेकर हुए लगाए गए झंडा,बैनर पोस्टर को कब्जे में ले लिया वहीं मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में दिया गया।जानकारी करने पर मीलाद आयोजक टीम के दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया।सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी भोगांव ऋषिकांत शुक्ला बेवर पहुंचे जहां उन्होंने पकड़े गए अर्सलान पुत्र मोहम्मद गुड्डू हाफिज और अनस पुत्र फैज मोहम्मद निवासी मोहल्ला चमनगंज से पूंछताछ की। गहनता से मामले की जांच में पांच से छः अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं पुलिस उक्त लोगों की तलाश में है।

बेवर में कुछ लोग बिना अनुमति के मीलाद कार्यक्रम करा रहे थे जबकि जनपद में धारा 144लागू है और शासन द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना अनुमति के कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।बिना अनुमति कार्यक्रम कराए जाने को लेकर दो युवकों को शांतिभंग में चालान किया गया है।

कस्बे में मीलाद कार्यक्रम में आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाए जाने के बाद पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है।पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी तरह की उन्माद फैलाने वाली अफवाहों से दूर रहें।साथ ही कोई भी सूचना मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।छोटी छोटी बातों को तूल न दें।आपसी सौहार्द के साथ मिलजुलकर रहें।फिलहाल पुलिस द्वारा बिना अनुमति कराए जा रहे मीलाद कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |