पीलीभीतः रविंद्र कुमार बने पीलीभीत के नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश! हाथरस परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रह चुके हैं, कई जनपदों में निभा चुके अहम जिम्मेदारी
October 04, 2025
पीलीभीत। उच्च न्यायालय ने पीलीभीत जनपद के लिए नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश की नियुक्ति कर दी है। जनपद हाथरस में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पद पर तैनात रहे रविंद्र कुमार को पीलीभीत का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। रविंद्र कुमार इससे पहले अपर जिला जज के रूप में कुशीनगर, मुजफ्फरनगर और प्रतापगढ़ जैसे बड़े जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अतिरिक्त वह हरदोई में मोटर वाहन दुर्घटना प्राधिकरण (एमएसीटी) के पीठासीन अधिकारी भी रहे हैं और न्यायिक कार्यों का निर्वहन कर चुके हैं।गौरतलब है कि पीलीभीत के तत्कालीन जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने 7 अगस्त 2025 को उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति के रूप में शपथ ग्रहण की थी। उनके उच्च न्यायालय में पदोन्नत होने के बाद से ही अपर सत्र न्यायाधीश विजय कुमार डूंगराकोटी प्रभारी जिला जज के रूप में कार्य कर रहे थे। रविंद्र कुमार को पीलीभीत का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए जाने की सूचना पर अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट सहित अधिवक्ता समुदाय ने उनके कार्यकाल को जिले के लिए सकारात्मक बताया है।
