संग्रामपुर: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच हुआ मूर्ति विसर्जन
October 07, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के मालती नदी के विभिन्न तटों पर आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में देवी मूर्तियां विसर्जित की गई। क्षेत्र के कुड़वा,गोरखापुर, सरैया पड़ान,बुद्धू घाट व राम घाट पर लगभग 250 से अधिक देवी मूर्तियां विसर्जित हुई। सबसे अधिक देवी मूर्तियां अमेठी - प्रतापगढ़ सड़क किनारे रामघाट ठेंगहा में 105 देवी मूर्तियां विसर्जित हुई।बुद्धू घाट पर 20 से 25 मूर्तियां विसर्जित हुई शेष अन्य घाटों पर मूर्ति विसर्जित की गई। मूर्ति विसर्जन को लेकर रामघाट सेवा समिति ठेंगहा द्वारा भव्य व्यवस्था की गई । मूर्ति विसर्जन को लेकर झांकियां भी निकाली गई। सबसे आकर्षक झांकी जिसकी अगुवाई भगवान शिव के नंदी द्वारा की गई।घाट पर गोताखोर के रूप में शिवबहादुर शुक्ला तैनात रहे सुरक्षा व्यवस्था में संग्रामपुर थाना प्रभारी संग्रामपुर अखिलेश सिंह ,अमेठी पुलिस बल के साथ राजस्व टीम का पूरा सहयोग रहा । मूर्ति विसर्जन में पहली देवी मूर्ति मिश्रौली माफी तुलापुर से आई भक्त टोली द्वारा मां की आरती के बाद मालती नदी के रामघाट तट पर प्रवाहित की।इसके बाद कोलवा मजरा ठेंगहा के गांव से देवी मां की मूर्ति विसर्जित के लिए घाट पर पहुंची। मूर्ति विसर्जन मेले के नोडल अमेठी उपजिलाधिकारी आशीष सिंह और सीओ अमेठी मनोज मिश्रा मेले में मौजूद रहें। रामघाट सेवा समिति ठेंगहा के अध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष मालती नदी के ठेंगहा रामघाट तट पर 105 मूर्ति विसर्जित होनी है ।जिसकी शुरुआत मिश्रौली माफी गांव से आई देवी मूर्ति से हुई है। उन्होंने बताया मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में झांकी भी निकाली जाती है।जिसकी झांकी सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगी लोगों को आकर्षित करेगी उसे पुरस्कृत किया जाएगा।इस कार्यक्रम में रामघाट सेवा समिति का पूरा सहयोग रहा है।
