संग्रामपुर: गंगौली में तीसरे दिन भी जारी रहा आमरण अनशन
October 07, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के गंगौली गांव में ग्राम पंचायत की सुरक्षित भूमि पर अतिक्रमण और विकास कार्यों में अनियमितता के विरोध में ग्रामीणों का आमरण अनशन सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। एक सप्ताह से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के बाद प्रशासनिक उदासीनता से नाराज ग्रामीणों और किसान यूनियन के सदस्यों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पूर्व प्रधान ने पहले सुरक्षित भूमि का पट्टा कराया था, जिस पर एडीएम ने रोक लगा दी थी, लेकिन इसके बावजूद भूमि का बैनामा अपने परिवारीजनों के नाम करा लिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के तीन तालाबों की भूमि पर भी अतिक्रमण कर लिया गया है और शिकायत करने पर राजस्व विभाग की ओर से गलत रिपोर्ट लगाई जाती है, जबकि मौके पर कब्जा मौजूद है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान ने एक संपर्क मार्ग बनवाया और उसका भुगतान कराया, बाद में उसी मार्ग पर अतिक्रमण कर उसे अपने खेत में मिला लिया गया, जिससे मार्ग का अस्तित्व ही समाप्त हो गया। जिलाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने कहा कि, “हम लोग एक सप्ताह से धरने पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन अतिक्रमण करने वालों से मिला हुआ है। जब तक हमारी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती, धरना और आमरण अनशन जारी रहेगा।धरने में प्रेम शंकर द्विवेदी, ज्ञानेंद्र सिंह, विजय शंकर द्विवेदी, गायत्री वर्मा, नीरज मिश्रा, रमेश यादव, आनंद यादव, विनोद यादव, दद्दन यादव, बेचू, रामदेव, राहुल मिश्रा, अजय सिंह, संतोष यादव, सचिन, बादशाह, इंद्रजीत यादव, राजमणि यादव, चंद्र भवन, समीर, लल्लन यादव, राजदेव यादव, पंकज यादव, द्वारिका यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
