संग्रामपुर: सीएचसी में खुला हेल्प डेस्क, मरीजों को मिली सहूलियत
October 07, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। महर्षि बाल्मीकि जयंती की शुभ अवसर पर आज जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में मरीजों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हेल्प डेस्क (सहायता केंद्र) की शुरुआत की गई।इससे खुलने से मरीजों को अस्पताल में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।हेल्प डेस्क के सहयोग से एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने में सहयोग मिलेगा। यहां तक कि अस्पताल के सभी कक्षो की जानकारी हेल्प डेस्क से मिल जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि अमेठी सीएमओ डॉ अंशुमान सिंह के निर्देश पर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है।जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा। उन्हें अपने आवाश्यक काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।चाहे एम्बुलेंस से सम्बंधित हो चाहे लैब से सम्बंधित हो,चाहे टीबी कक्ष,चिकित्सक कक्ष,ओपीडी वार्ड,प्रसव कक्ष आदि की जानकारी के साथ आयुष्मान कार्ड कक्ष आदि की जानकारी हेल्प डेस्क से मिल जाएगी।आज हेल्प डेस्क पर शालिनी सोनी की तैनाती की गई है।
