प्रतापगढः जिला जज के न्यायप्रियता व निष्पक्ष कार्यकाल की हुई सराहना,दी विदाई
October 07, 2025
प्रतापगढ़। जिला सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी का स्थानांतरण बतौर जनपद न्यायाधीश प्रयागराज होने पर अधिवक्ताओं ने विदाई समारोह में उनके अच्छे कार्य,व्यवहार की गई प्रसंशा की ।इस मौके पर पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अधिवक्ताओं ने जनपद न्यायाधीश के न्यायप्रियता,सरलता, सहजता, उत्तम व्यक्तित्व एवं निष्पक्ष कार्यकाल तथा न्यायपालिका में उनके ऐतिहासिक कार्यों एवं योगदान को सराहा।इस मौके पर विशेष लोक अभियोजक ईसी एक्ट व भारतीय भाषा अभियान काशी प्रांत प्रतापगढ़ इकाई के जिला संयोजक महेश कुमार गुप्ता व अधिवक्ता परिषद अवध प्रतापगढ़ इकाई के महामंत्री शिवेश कुमार शुक्ल ने संयुक्त रूप से भेंट करके नवीन कार्यभार ग्रहण की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
