Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः सदर विधायक राजेंद्र मौर्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता आयोजित कर , पत्रकारों से हुए रूबरू! पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का मानना था कि आर्थिक व्यवस्था स्वदेशी पर आधारित होनी चाहिए - सदर विधायक राजेंद्र मौर्य


प्रतापगढ़। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान भारत को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की जो राष्ट्रीय पहल चल रही है उसी के क्रम में मंगलवार को शहर के एक होटल, में सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य और जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों के साथ रूबरू हुए।

भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में जिला स्तर पर कार्यशालाएं, 1033 जिलों में से 938 जिलों की सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं, राष्ट्रीय स्तर पर 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर इसकी औपचारिक शुरुआत की गई।

इस अभियान में प्रदेश स्तर पर स्वदेशी रील्स प्रतियोगिता, स्वदेशी भाषण प्रतियोगिता, क्विज और निबंध प्रतियोगिता 1 से 30 नवंबर तक चलने वाली है। 1 से 25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क अभियान स्टीकर लगाने के साथ किया जाएगा।

जिला स्तर पर 16 से 30 अक्टूबर महिला एवं युवा सम्मेलन, 1 से 15 नवंबर तक व्यापारी लघु उद्योग प्रोफेशनल सम्मेलन, कॉलेज स्तरीय स्वदेशी संकल्प सेमिनार, स्वदेशी मेला और आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ और पदयात्रा 1 से 25 दिसंबर तक किया जाएगा। जिसमें इस अभियान में जन भागीदारी को बढ़ाना, स्टीकर बांटना, घर-घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी गर्व से कहो यह स्वदेशी है नारों को प्रचार प्रसार के साथ यह कार्यक्रम जागरूकता अभियान के रूप में लिया गया है, साथ ही इंटेलेक्चुअल वर्ग से 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर भारत के रूप में देखने के लिए सुझाव भी केंद्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से आमंत्रित है।

पत्रकारो को संम्बोधित करते हुए सदर विधायक  राजेन्द्र मौर्य ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का मानना था कि आर्थिक व्यवस्था स्वदेशी पर आधारित होनी चाहिए जब तक यह स्वदेशी नहीं होगी यह ना तो हमारी स्वतंत्रता की रक्षा कर सकती है और ना ही न्याय की गारंटी दे सकती आज भाजपा सरकार इसी मंत्र पर चलते हुए स्वदेशी को बढ़ावा दे रही है मेक इन इंडिया से लेकर स्टार्टअप इंडिया और वोकल फॉर लोकल से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक हर पहल का लक्ष्य है कि हमारी स्वदेशी निर्भरता बढ़े और विदेशी सामानों को निर्भरता को कम करें जिससे स्वदेशी उत्पादन को नई ऊचाई मिलेंगी।

स्वदेशी का उत्तम उदाहरण कॉविड कल में देखने को मिला था जब हमने संकट से उबर के लिए स्वदेशी वस्तुओं का निर्माण किया था जब दुनिया की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्था है डगमगा गई थी तब भारत पीपीइ किट, वैक्सीन जैसी बुनियादी चीजों का निर्माण कर रहा था इसी आत्मनिर्भरता के मार्ग पर आज स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एल सी ए एम के वन ए का सक्रिय उत्पादन शुरू हो चुका है इतना ही नहीं भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत का लोहा मानवता हुए फिलिपींस को 374.96 मिलियन डॉलर के संयुक्त भारत रूस उद्यम के तहत ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का निर्यात किया है आज भारत यूपीआई में दुनिया के प्रथम स्थान पर है. मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया को आगे बढ़ते हुए बेड इन इंडिया के मंत्र को अपना रहा है भारत इससे सांस्कृतिक विविधता को देखते हुए भारत डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक पसंदीदा स्थान बनने जा रहा है इससे देश में फूल वाले बुनकर कारीगर मेहंदी कलाकार लोक कलाकार और अन्य लोगों को रोजगार मिलेगा।

आइये हम सब मिलकर यह प्रतिज्ञा लें कि हम स्वदेशी अपनाएंगे हम गर्व से कहेंगे यह स्वदेशी है हम अपने देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे हमारा लक्ष्य हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी का संदेश पहुंचे आप सभी से हमारा आग्रह की इस संकल्प को गांव-गांव गली गली तक पहुंचाएं हर घर स्वदेशी की अलग जगाएगा हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी 

उक्त प्रेसवार्ता में पूर्व जिला महामंत्री अशोक मिश्र, कार्यक्रम संयोजक जिला मंत्री रामजी मिश्र, जिला प्रवक्ता राघवेन्द्र शुक्ल सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |