संग्रामपुरः जिला उपाध्यक्ष बने परविन्द सिंह
October 07, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। अमेठी जिले के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के ग्रामसभा संग्रामपुर निवासी परविन्द सिंह को अमेठी जिले का क्षत्रिय करणी सेना का उपाध्यक्ष बनाया गया।परविन्द सिंह को इस मौके पर बधाई देने का सिलसिला जारी रहा ।कोई फोन के माध्यम से तो कोई मिलकर बधाई दे रहा है। सनातन प्रकोष्ठ द्वारा जारी नियुक्त पत्र पर परविन्द सिंह का नाम आने पर संग्रामपुर क्षेत्र वासी बहुत खुश हुए।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष क्षत्रिय करणी सेना अमेठी के उपाध्यक्ष परविन्द सिंह ने बताया कि क्षत्रिय करणी सेना जिस विश्वास से हमें यह पदभार दिया है मैं पूरी ईमानदारी से निभाउंगा और सेना की सेना में और अधिक सेना बढ़ाने का प्रयास करूंगा।इस अवसर पर सैकड़ो लोगों ने विभिन्न माध्यमों से बधाई दी।
