शुकुलबाजारः सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत
October 10, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। पति की दीर्घायु और वैवाहिक सुख की कामना के लिए क्षेत्र की सुहागिनों ने शुक्रवार को करवा चैथ का व्रत रखकर अपने अटूट प्रेम और समर्पण की मिसाल पेश की। दिनभर निर्जला उपवास रखने के बाद शाम को महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ करवा चैथ की पूजा-अर्चना की।कस्बा सहित आसपास के दर्जनों गांवों में सुबह से ही सुहागिनों में उत्साह देखने को मिला। सोलह श्रृंगार से सजी महिलाओं ने बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया और मंगल गीतों के साथ पूजा संपन्न की।रात को जैसे ही चांद निकला, महिलाओं ने छलनी से चांद और फिर पति का चेहरा देखकर व्रत तोड़ा। पति ने पत्नी को पानी पिलाकर व्रत पूर्ण कराया। इस दौरान घरों में खुशियों का माहौल छा गया। करवा चैथ का यह पर्व दांपत्य जीवन में प्रेम, विश्वास और समर्पण का प्रतीक माना जाता है।
.jpg)