शुकुलबाजारः ग्राम पंचायत को मिलेगा आधुनिक सुविधाओं से लैस सामाजिक भवन! विधायक की पहल पर ढाई करोड़ की लागत से बनेगा उत्सव भवन
October 10, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। विकासखंड के अंतर्गत ऊंचगांव ग्राम पंचायत के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही पंचायत में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक भव्य उत्सव भवन का निर्माण किया जाएगा। यह निर्माण कार्य स्थानीय विधायक सुरेश पासी की पहल पर लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से कराया जाएगा। ग्राम प्रधान गुड़िया चैहान ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से उत्सव भवन निर्माण के लिए गाटा संख्या 1551 (बंजर खाते) से 0.300 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। इसके लिए आवश्यक प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेज दिया गया है। प्रधान ने कहा कि यह भवन ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगा। शादी-विवाह, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अब ग्रामीणों को दूसरे स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। भवन में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यह क्षेत्र का एक प्रमुख सामाजिक केंद्र बनेगा। ग्राम प्रधान गुड़िया चैहान ने विधायक सुरेश पासी के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। वहीं गांव के राजेश चैहान, बद्री प्रसाद, महेश मिश्रा, राम भवन, सौरभ और मालती सहित अन्य ग्रामीणों ने भी विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह भवन ग्रामीण समाज के लिए एक बड़ा तोहफा है। विधायक सुरेश पासी ने कहा कि ऊंचगांव ग्राम पंचायत में बनने वाला उत्सव भवन केवल एक इमारत नहीं होगा, बल्कि यह ग्रामीण एकता और सामूहिक आयोजनों का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा, “लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह आधुनिक उत्सव भवन सामाजिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके निर्माण से हमारे क्षेत्र के लोगों को अब शादी-विवाह, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।”
