शुकुलबाजार: गजब की लीला! आज भी दर्जनो घर बिजली की रोशनी से दूर
October 10, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी विकास के तमाम दावों के बीच ग्राम पंचायत बूबूपुर के लगभग 40 घर आज भी अंधेरे में जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। जहाँ एक ओर सरकार गाँव-गाँव बिजली पहुंचाने की योजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, वहीं इस गाँव के कई परिवार आज भी दीया और लालटेन के सहारे रातें काटने को विवश हैं।ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायतें करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गाँव के कुछ हिस्सों में खंभे और तार तो लगाए गए हैं, लेकिन आज तक उनमें बिजली नहीं आई।स्थानीय निवासी राम नारायण बताते हैं, “बच्चे पढ़ नहीं पाते, मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गाँव जाना पड़ता है। बरसात के दिनों में तो दीया भी जलाना मुश्किल हो जाता है।”ग्राम प्रधान रामसुंदर यादव का कहना है कि उन्होंने कई बार विभाग को पत्र लिखा है, लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण काम अधूरा पड़ा है। वहीं, बिजली विभाग के जेई सद्दाम का कहना है सौभाग्य योजना फेज 3 आने के बाद सभी घरों में कनेक्शन दे दिया जाएगा हैं, सर्वे हो गया है अधिकारियों की ओर से जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस बार प्रशासन उनकी आवाज सुनेगा और जल्द ही बूबूपुर के नई कॉलोनी में हर घर तक बिजली की रोशनी पहुंचेगी।
