संग्रामपुर: प्रधान प्रतिनिधि घायल, हुआ ईलाज
October 07, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरखापुर निवासी व वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि जीतेन्द्र सिंह आवारा कुत्ता बचाने के चक्कर में घायल हो गए। चोटिल प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि बीते कल दिन सोमवार की शाम को विशेषरगंज - लोहियानगर मार्ग से अपने घर पूरे तालुकदार मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि तुलापुर मजरा भैरोपुर के पास सहजाद के घर के पास मोटरसाइकिल के सामने आवारा कुत्ता आ गया जिसके कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई ।सड़क पर अचानक मोटरसाइकिल फिसलने से मेरे हाथ - पैर में गहरी चोट आ गई।सिर पर हेलमेट लगाया था जिसके कारण सिर पर चोट नहीं आई। चोटिल प्रधान प्रतिनिधि का आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में डॉक्टर संतोष सिंह द्वारा ईलाज किया गया फिलहाल शरीर में फिसलने की चोट लगी है ।
