लखनऊ। त्योहारों के मद्देनजर नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर राजधानी में नगर निगम द्वारा सफाई अभियान युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। दीपावली और छठ पूजा जैसे प्रमुख पर्वों को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी जोनों में सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। नगर निगम की टीमें लगातार क्षेत्रीय निरीक्षण कर घाटों और प्रमुख पूजा स्थलों पर विशेष साफ-सफाई, कचरा निस्तारण और रंग-रोगन का कार्य कर रही हैं।
नगर निगम प्रशासन का लक्ष्य है कि आगामी पर्वों के दौरानश्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसी के तहत छठ पूजा को लेकर शहर के सभी प्रमुख घाटों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी घाटों की नियमित सफाई के साथ-साथ प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।नगर आयुक्त सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। छठ पूजा के दौरान घाटों पर पर्याप्त प्रकाश, पेयजल, कचरा प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे साफ-सफाई में सहयोग करें और कूड़ा जलाने या घाटों पर गंदगी फैलाने जैसी गतिविधियों से परहेज करें, ताकि त्योहार स्वच्छ और सुखद वातावरण में मनाया जा सके।
