अमेठी: स्वदेशी मेले में जनसामान्य द्वारा की गई देशी उत्पादों की जमकर खरीददारी
October 13, 2025
अमेठी। जनपद अमेठी में 09 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ स्वदेशी मेला आज अपने पाँचवें दिन उत्साह और रौनक से भर गया। मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने पहुँचकर देशी उत्पादों की जमकर खरीदारी की और “वोकल फॉर लोकल” के संदेश को साकार रूप दिया। मेले में दर्शकों ने विशेष रूप से हर्बल उत्पाद, हैंडीक्राफ्ट, आंवला उत्पाद, मिट्टी के बर्तन, कपड़े, और घरेलू उपयोग की वस्तुओं की खूब खरीददारी की। लोगों ने बताया कि स्वदेशी मेला न केवल स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को मंच दे रहा है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के अभियान को भी नई दिशा प्रदान कर रहा है। आज मेले में बेसिक शिक्षा विभाग अमेठी द्वारा बच्चों की नवाचार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। बच्चों ने विज्ञान प्रयोगों और मॉडल्स के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा बचत और तकनीकी विकास पर अपने विचार प्रस्तुत किए। मेले में आए दर्शकों और बच्चों ने खानपान के स्टालों पर उपलब्ध पॉपकॉर्न, चाट-बताशा, चाउमीन और अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठाया। उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चैरसिया ने बताया कि स्वदेशी मेले को लेकर जनसामान्य में अत्यधिक उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा लोगों द्वारा स्वदेशी उत्पादों की खरीद न केवल स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन दे रही है, बल्कि यह अभियान ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना को भी सशक्त बना रहा है। उन्होंने बताया कि कल दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को अपराह्न 1रू00 बजे से सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा आल्हा, भजन, कीर्तन आदि की विशेष प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस सांस्कृतिक आयोजन का आनंद लें।