Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकी: नाली न बनने से जलभराव की समस्या गहराई, सड़क पर कीचड़ और जलभराव


फतेहपुर/बाराबंकी। ग्राम पंचायत निजामपुर में इन दिनों जलभराव और कीचड़ ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के इस गांव में मुख्य मार्ग पर पानी और कीचड़ की भरमार से आवागमन बाधित हो गया है, लेकिन जिम्मेदार  अब तक समस्या से अनजान बने हुए हैं।ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से घरों का पानी इंटरलाकिंग सड़क पर जमा हो रहा है। गांव में जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया गया, जिससे बरसात या घरों के उपयोग का पानी सड़क पर ही ठहर जाता है। नतीजतन, रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया है और लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।गांव के लोगों का कहना है कि गंदगी और जलभराव से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। सड़क घरों से नीची होने के कारण पानी बाहर निकलने के बजाय वहीं ठहर जाता है, जिससे रास्ता कई जगह दलदल जैसा बन गया है।ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नाली निर्माण और जलनिकासी की व्यवस्था सुधारने की मांग की है ताकि लोगों को इस स्थायी परेशानी से राहत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |