सुलतानपुर। गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के उपलक्ष्य में निकली जागृति यात्रा मंगलवार को रिमझिम फुहारों के बीच भगवान कुश की नगरी सुलतानपुर पहुंची। यह ऐतिहासिक यात्रा पटना साहिब गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर विभिन्न राज्यों और नगरों से होते हुए आनंदपुर साहिब में संपन्न होगी। यात्रा का उद्देश्य गुरु तेग बहादुर जी के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।
सुलतानपुर में यात्रा के आगमन पर श्रद्धा और उत्साह का माहौल छा गया। रिमझिम बारिश के बीच श्रद्धालु बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे और पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने गुरु तेग बहादुर जी की जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। शाहगंज चैराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने समर्थकों संग श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को रुमाला अर्पित कर नमन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि “गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान मानवता, सत्य और धर्म की रक्षा का प्रतीक है। यह यात्रा देश में शांति, सौहार्द और एकता का संदेश लेकर आगे बढ़ रही है। हमें गर्व है कि यह पवित्र यात्रा सुलतानपुर पहुंची।”
वहीं, पूर्व सभासद आत्मजीत सिंह ने कहा कि “ऐसी यात्राओं के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी के त्याग, शौर्य और जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक स्मृतियां जन-जन तक पहुंच रही हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी।”
यात्रा के साथ गुरु ग्रंथ साहिब, शहीदों के शस्त्र, पवित्र निशान साहिब और ऐतिहासिक वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लाई गई, जिसने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। पूरे नगर में भक्ति, आस्था और एकता का संदेश देने वाला यह दृश्य हर किसी के लिए अविस्मरणीय बन गया।
