मिर्जापुरः एपेक्स मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की अनदेखी से हॉस्टल के छात्रों में हुई मारपीट में बीएएमएस छात्र की मौत! परिवारजन ने कालेज प्रबंधन को मौत का जिम्मेदार ठहराया
October 06, 2025
चुनार/मिर्जापुर। एपेक्स मेडिकल कालेज चुनार प्रबंधन की लापरवाही से कालेज परिसर स्थित हॉस्टल में हुई छात्रों की आपसी मारपीट में गंभीर रूप से घायल बीएएमएस छात्र की इलाज के दौरान मौत।परिवार के लोग बेटे की मौत को कालेज प्रबंधन को ही जिम्मेवार मान रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्थित एपेक्स मेडिकल कालेज अपने बदइंतजामी एवं क्रिया कलापों को लेकर बराबर सुर्खियों में रहता है। लगभग पन्द्रह दिन पूर्व कालेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रहे बीएएमएस के छात्रों में आपसी गुटबाजी एवं वर्चस्व को लेकर कहासुनी एवं गाली गलौज हुई थी,जिसकी जानकारी मृतक छात्र ने खुद को असुरक्षित होने की जानकारी कालेज प्रबंधन को दे दी थी,मगर कालेज प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जिससे दबंग छात्रों का मनोबल ऊंचा रहा,जिससे छात्रों कि आपसी गुटबाजी मारपीट के रूप में परिवर्तित होकर उग्र रूप धारण कर गंभीर रूप से घायल 2022 बैच के बीएएमएस छात्र संस्कार उम्र 25 वर्ष निवासी सासाराम (बिहार) की सोमवार को वाराणसी स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वही इस मामले में चुनार पुलिस हॉस्टल के तीन छात्रों को गिरफ्तार कर चुकी है,मगर कालेज प्रबंधन की लापरवाही से हुई मौत को परिवारजन कालेज प्रबंधन को ही दोषी मान रहे हैं। यदि कालेज प्रबंधन समय रहते छात्रों की आपसी गुटबाजी को गम्भीरता से ले लिया होता तो भविष्य के एक डाक्टर की मौत एवं गिरफ्तार तीनों बीएएमएस छात्रों का भविष्य खराब नहीं होता।
.jpg)