मिर्जापुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन कार्यक्रम हुआ संपन्न
October 06, 2025
नरायनपुर/मिर्जापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के पूर्ण होने के उपलक्ष में विजयदशमी के पावन पर्व पर रविवार को नरायनपुर खण्ड के देवरिया मण्डल के बांग्ला मार्केट में स्वयंसेवकों ने अनुशासित पंक्तियों में भारी संख्या में पथ संचलन निकाला। विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (त्ैै) शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए सैकड़ो स्वयंसेवक एकजुट होकर पथ संचलन निकाला गया। इस पर्व पर मुख्य वक्ता गौतम जी(जिला संघ चालक चुनार) मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ विजय कुमार। मा० सह खण्ड संघचालक मेवा लाल (पशु चिकित्सक)।इस दौरान गोविंद जी (विभाग पर्यावरण संरक्षण प्रमुख) अमित जी(जिला कार्यवाह चुनार),आलोक जी(जिला प्रचारक चुनार) अवनींद्र जी(जिला संपर्क प्रमुख)विकास जी( जिला समरसता प्रमुख), प्रिंस जी( खण्ड कार्यवाह नरायनपुर), अंजनी जी(सह खण्ड कार्यवाह नारायणपुर) खंड शारीरिक प्रमुख अजय जी, महेन्द्र प्रताप सिंह जी, सर्वेश पटेल जी, बलवंत मौर्य जी, समीप जी, सुनील जी, रोहित जी, शिवम जी, प्रकाश जी,आदि उपस्थित रहे।
