बाराबंकीः अग्नि शमन टीम ने चलाया जागरूकता अभियान, दिए सुरक्षा के अहम टिप्स
October 06, 2025
सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। कस्बा बदोसराय में फायर स्टेशन सिरौलीगौसपुर की टीम ने आगामी त्योहारों को देखते हुए आग से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया। यह अभियान प्रभारी रामसनेही के नेतृत्व में संचालित हुआ।फायर टीम ने बच्चों को पटाखे जलाने से पहले पानी और बालू जैसी जरूरी सामग्री पास में रखने की सलाह दी। अभिभावकों से अपील की गई कि वे बच्चों पर विशेष निगरानी रखें और उनकी मौजूदगी में ही पटाखे जलाने दें, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।घरों की सफाई के दौरान बिजली के खुले तारों और जोड़ों को ठीक रखने तथा बिजली लाइन के नीचे किसी भी ज्वलनशील सामग्री या बच्चों को न रखने की हिदायत दी गई। दुकानदारों को भी अपने प्रतिष्ठानों में बिजली वायरिंग और स्विच की नियमित जांच करने के निर्देश दिए गए।फायर टीम ने बताया कि आग लगने की स्थिति में तुरंत फायर स्टेशन के हेल्पलाइन नंबर 9454418730 पर संपर्क करें, जिससे समय रहते बड़ी दुर्घटना होने से रोकी जा सके। इस अभियान में प्रभारी रामसनेही के साथ पीपी द्विवेदी, रामचरित यादव सहित अन्य टीम सदस्य मौजूद रहे।
