Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उत्तराखंडः मुख्यमंत्री के जन सेवा संकल्प, सुशासन को सार्थक करता जिला प्रशासन! जन समस्याओं को गंभीरता से ले विभाग, प्राथमिकता पर करें समाधान-डीएम


देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनी। दूर दराज से पंहुचे लोगों ने निजी भूमि पर कब्जा, भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, सिंचाई गूल, बाढ सुरक्षा, बिजली का बिल माफी, आर्थिक सहायता, दैवीय आपदा में क्षति, मुआवजा आदि से जुड़ी 121 शिकायतें रखी। जिनमें से अधिकतर शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही समाधान किया गया। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

नींबू वाला निवासी विशाखा वर्मा ने बैंक ऋण माफ कराने को लेकर जिलाधिकारी ने शीघ्र प्रकरण की जांच कर सीएसआर से पीडित महिला की मदद हेतु सीएसआर में प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नवाकोट निवासी जयमल सिंह ने भूमि की अदला बदली में कूटरचित हस्ताक्षर कर जमीन धोखाधड़ी की शिकायत पर एसडीएम को 15 दिनों के भीतर मामले की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वही नेहरूग्राम निवासी सुषमा ने न्यायालय के द्वारा पारित वादग्रस्त भूमि का विभाजन न होने तक निर्माण कार्य पर रोक के आदेश के बावजूद अवैध तरीके से बाहरी लोगों बसाए जाने की शिकायत पर एमएनए नगर निगम को न्यायालय के आदेशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। दिव्यांग गौरव कुमार ने रोजगार चाहने की बात पर एएसडीएम को प्रार्थी को किसी कंपनी में रोजगार हेतु व्यवस्था करने को कहा। ग्राम पंचायत सहसपुर के वार्ड-4 में खाली की पुलिया से जंगलात चैकी तक सड़क की स्थिति बेहद खराब होने की शिकायत पर डीडीओ सहसपुर और एएमए जिला पंचायत को मार्ग ठीक कराने के निर्देश दिए गए।

ग्राम फूलेत माजरा भैकली खाल में आपदा प्रभावितों ने दैवीय आपदा से हुई क्षतिपूर्ति हेतु आर्थिक सहायता के लिए एसडीएम सदर को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम सैबूवाला निवासी मेहर सिंह ने दैवीय आपदा में पूरा घर और कृषि भूमि क्षतिग्रस्त होने पर आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। जिस पर तहसीलदार को मौका मुआयना कर आपदा मानकों के अनुसार सहायता राशि वितरण कराने के निर्देश दिए। भूस्खलन से प्रभावित जाखन के समस्त ग्राम वासियों ने क्षतिग्रस्त भवनों का स्थायी समाधान होने तक विस्थापित परिवारों को नियमित किराया सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर एसडीएम विकास नगर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

हरर्बटपुर में नगर पालिका की सड़क पर अवैध कब्जे की शिकायत पर ईओ नगर पालिका को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। रानीपोखरी क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत पर एमडीडीए और  एसडीएम ऋषिकेश को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। हिलांसवाली जन कल्याण समिति ने हिलांसवाली में सभी खसरा नंबर विपरीत दिशा में दर्शाए जाने की शिकायत पर तहसीलदार को जांच कर शिकायत का समाधान करने को कहा गया। डीएल रोड, डालनवाला में सार्वजनिक रास्ते पर अवैध निर्माण कर रास्ता अवरुद्ध किए जाने की शिकायत पर एएमएनए को शीघ्र अतिक्रमण हटाने को कहा गया।

शिव कॉलोनी कंडवाली रोड निवासी शैली गुप्ता ने आर्थिक सहायता की गुहार लगाते हुए बताया कि पति की मृत्यु के बाद उनके दो बच्चों की पढ़ाई पर संकट आ गया है। बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए जिलाधिकारी ने सीडीओ व मुख्य शिक्षा अधिकारी को संबंधित स्कूल प्रबंधक से वार्ता करते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान कराने के निर्देश दिए। चायबाग अम्बीवाला निवासी राजेश कुमार ने अपनी 80 प्रतिशत दिव्यांग पुत्री का आधार कार्ड बनाने में आ रही समस्या को रखा। जिस पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को आज ही समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए।

जनता दरबार में एसडीएम अपूर्वा सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी जीतेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, तहसीलदार सुरेन्द्र देव सहित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |