लखनऊ। विधान केसरी सुखपाल सिंह। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर में बाइक सवार पति पत्नी को तेज रफ्तार थार जीप ने टक्कर मार दी, जिसमें वह दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस ने दोनों को एपेक्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रंजीत कुमार निवासी ग्राम तमनपुर, थाना बछरावाँ, जिला रायबरेली ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके बहनोई संदीप कुमार निवासी शाह मुहम्मदपुर अपया (बबया) थाना नगराम, जिला लखनऊ के निवासी है। वह अपनी पत्नी रंजना के साथ दिनांक 11.10.25 को सुबह 6.30 पर अपने घर से अपनी मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पेलन्डर से पीजीआई कोतवाली क्षेत्र स्थित वृन्दावन योजना के लिए आ रहे थे।अभी वह ऊसर बरौली, सेक्टर 14 वृन्दावन योजना के पास पहुंचे थे कि,एक तेज गति से आती हुई महिन्द्रा थार नं0 यूपी 32पी वाई 7778 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार कर भाग गया, प्रार्थी के जीजा को कुछ लोग उठाकर ट्रामा सेंटर ले गये जहा पर वह अभी भी बेहोश है। उनकी पत्नी रंजना की हालत भी गम्भीर बनी हुई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।