Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः नीरज सिंह और आनंद द्विवेदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्वदेशी मेले में की खरीदारी


लखनऊ। भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह और लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार शाम को लखनऊ विश्वविद्यालय खेल मैदान मे चल रहे यूपी ट्रेड शो 2025- स्वदेशी मेले में जाकर स्वदेश उत्पादों की खरीदारी की। नीरज सिंह ने  ष्वोकल फार लोकलष्  को प्रोत्साहन के लिए स्वदेशी मेले में चिकनकारी, जरदोजी, दरी कालीन, मिट्टी से निर्मित लक्ष्मी गणेश व अन्य मूर्तियां, दिए, महिलाओं द्वारा तैयार सजावट के समान, अचार, नमकीन व खाद्य वस्तुओं के स्टॉल पर भी गए और  दुकानदारों  से  सरकार द्वारा चलाएं जा रहे स्वदेशी अपनाओ अभियान के संबंध में चर्चा की। एमएसएमई और जिला उद्योग प्रोत्साहन विभाग अधिकारियों द्वारा  आयोजित कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ और लखनऊ चिकनकारी का अंग वस्त्र भेंट कर नीरज सिंह और आनंद द्विवेदी का स्वागत किया। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान संयोजक अभिषेक खरे, उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, राकेश सिंह, सौरभ वाल्मीकि, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग,मुन्ना त्रिपाठी , अभिषेक गुप्ता मयंक बाजपाई, दीपा मिश्रा उपस्थित रहे और मुख्य अतिथियों को हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी थीम पर आधारित स्मृति चिन्ह भेंट किया।ष्स्वदेशी खरिदेंगे और स्वदेशी ही अपनाएंगेष् का आवाहन करते हुए नीरज सिंह ने सभी को संकल्प दिलाया। नीरज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के लोकल फार लोकल के आवाहन पर भारत के अनेकों ऐसे उत्पाद है जो आज विश्व के बाजार में अपना स्थान बना चुके हैं। स्वदेशी पतंजलि आयुर्वेद भी उनमें से एक है जो अलग पहचान बना चुका है और आज हर घर में उसके उत्पाद मिलेंगे। विश्व की सबसे बड़ी महामारी में जब पूरा विश्व हाहाकार  कर रहा था उस समय भी हमने अपनी आत्मशक्ति का प्रदर्शन किया और 140 करोड लोगों को स्वदेशी वैक्सीन उपलब्ध कराई। साथ ही ब्राजील और इंडोनेशिया जैसे देशों में भी भारत की बनी हुई वैक्सीन भेजी गई। रक्षा क्षेत्र में भी आज हम हजारों करोड़ का निर्यात कर रहे हैं। लखनऊ की धरती पर ब्रह्मेस  मिसाइल का निर्माण हो रहा है। प्रदेश में ओडीओपी योजना के द्वारा चयनित हमारे प्रत्येक जिले के उत्पाद आज अपनी  धूम मचा रहे हैं। स्वदेशी मेले के जरिए जिला स्तर पर उद्यमियों, कारीगरों व हस्तशिल्पियों को अपने उत्पाद बेचने का उत्तम मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जीएसटी की घटी दरों के रूप में दीपावली के पहले जो उपहार देश को दिया गया इसी के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश को बढ़ावा देने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के आवाहन पर  सीएम योगी के निर्देशानुसार स्वदेशी मेला के आयोजन के जरिए एक बड़ा मंच उपलब्ध कराया जा रहा है, जो दीपावली पर्व के अवसर पर छोटे उद्यमियों, हस्तशिल्पियों व कारीगरों के चेहरों पर प्रसन्नता व घरों में खुशहाली लाने का माध्यम बनेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |