बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मणपुरी में रविवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। किराए के मकान में रह रहे कपड़ा व्यापारी नीरज जैन (50) ने कथित रूप से लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर जीवन समाप्त कर लिया। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो नीरज का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था और पिस्टल पास में ही मिली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन पेज का सुसाइड नोट और मोबाइल से एक धमकी भरी रिकॉर्डिंग बरामद की है। हालांकि रिकॉर्डिंग की आधिकारिक पुष्टि पुलिस ने अभी नहीं की है।
मृतक के छोटे भाई धीरज उर्फ केडी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नीरज ने धनोखर चैराहा स्थित कल्पना साड़ी सेंटर बंद कर दिया था और कहा था कि वह उलझन में है। रात में फोन पर उनकी आवाज दबाव में लगी, जिस पर केडी और नौकर आर्यन घर पहुंचे तो नीरज मृत अवस्था में मिले।
सुसाइड नोट में नीरज ने आर्थिक तंगी, लेन-देन में विवाद और लगातार मिल रही धमकियों का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा कि यदि पर्याप्त पूंजी होती तो स्वयं व्यापार करता, लेकिन कर्ज और उत्पीड़न से टूट चुका हूं। उन्होंने उमाकांत उपाध्याय (मंटू के पापा) पर सबसे ज्यादा परेशान करने का आरोप लगाया।
नोट में उल्लेख है कि लखनऊ के रंजीत ने 5 लाख रुपये देकर दुकान का जबरन एग्रीमेंट कराया और पैसा वापस करने के बाद भी दबाव बनाया। अमरेश रस्तोगी दीपावली से पहले 40 लाख की मांग कर रहे थे। वीर बहादुर, रंजीत शुक्ला, शुभम वर्मा पर झूठ और धोखाधड़ी के आरोप लगाए। साथ ही लिखा कि मंटू के पापा ने पत्नी पूजा से एक साड़ी और 40 लाख के चार चेक जबरन ले लिए, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
कुछ लोगों को सहारा बताकर नीरज ने बलराम दाऊ, भाई केडी, संजीव, केके, मोनू और नवनीत का आभार जताया। उन्होंने लिखा कि दाऊ के माध्यम से दुकान 95 लाख में रजिस्टर्ड हुई थी, जिसमें से 36 लाख अभी मिलने बाकी हैं। उन्होंने इच्छा जताई कि दाऊ द्वारा 36 लाख दिए जाने पर भाई केडी 5 लाख पत्नी पूजा और 5 लाख नौकर संजीव को दें। सुसाइड नोट में शरीर और आंखें केजीएमयू को दान करने की इच्छा भी दर्ज है।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मृतक की पत्नी पूजा उर्फ आंचल और भाई धीरज उर्फ केडी की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें उमाकांत उपाध्याय, उसका बेटा मंटू, बलराम सिंह, अमरीश रस्तोगी, शुभम वर्मा, रंजीत शुक्ला और वीर बहादुर शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।