पीलीभीत। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार शनिवार को नकटादाना स्थित के.जी.एन.-2 कॉलोनी लोकसभा चुनाव कार्यालय, पीलीभीत में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती बड़े सम्मान के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम में समाजवादी नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का आयोजन किया और उनके जीवन एवं विचारों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने की। उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी, समाजवादी विचारक और निडर आंदोलनकारी थे। वे न केवल आजादी की लड़ाई में अग्रणी रहे बल्कि स्वतंत्रता के बाद भी सामाजिक न्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करते रहे।सपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर, मखदूम खान और बालकराम सागर ने संयुक्त रूप से कहा कि जेपी भारतीय राजनीति के ऐसे अद्भुत व्यक्तित्व थे जिन्होंने सत्ता से दूर रहकर भी देश को आंदोलित कर दिया। उन्होंने जनता के बीच जाकर नेतृत्व किया और जनहित के लिए हमेशा संघर्षरत रहे।सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष ज्योति प्रकाश शुक्ला एडवोकेट और बरखेड़ा विधानसभा अध्यक्ष धनपति वर्मा एडवोकेट ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के त्याग, सादगी और नेतृत्व ने उन्हें “लोकनायक” यानी जनता का सच्चा नायक बनाया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर, मखदूम खान, बालकराम सागर, हाजी इम्तियाज अल्वी, अमित पाठक एडवोकेट, राजकुमार राजू, हरगोविंद गंगवार, ज्योति प्रकाश शुक्ला एडवोकेट, धनपति वर्मा एडवोकेट, लखविंदर सिंह पन्नू, संदीप सक्सेना, महेश पटेल, नरेश सागर, अशोक वर्मा, गुरुप्रीत सिंह, मयंक यादव, सुधीर दीक्षित, राजीव यादव, महेश वर्मा, सुरेश चंद्र सहित तमाम समाजवादी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में समाजवाद और लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।