Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: सरकार की छबि को बदनाम कर रहे में०अजंता माइंस एंड मिनरल्स खदान के 7 पार्टनर, मिलकर कर रहे अवैध खनन ।

जीरो टारलेंस नीति के तहत अवैध खनन की रोकथाम को लेकर भाजपा सरकार में भी विपक्षी हॉबी है।

सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी में नमूना देखने को मिल रहा है। ईमानदार योगी सरकार में कुछ भ्रष्ट अधिकारियों व सफेद पोस धारी की मिलीभगत से 07 लोगो द्वारा ओबरा चोपन मार्ग से सटी खदान में नियमों को ताक पर रखकर मानक से अधिक निकाला जा रहा दिनरात बोल्डर । जीरो टारलेंस नीति के तहत अवैध खनन की रोकथाम को लेकर योगी सरकार लगातार भले ही लाख दावे कर रही हो लेकिन सोनभद्र के ओबरा तहसील स्थित बिल्ली मारकुंडी के अराजी संख्या 4949 ख रकबा 5.880 हे0 ई.टेंडर बिल्ली चढ़ाई के समीप खनन पट्टा मेसर्स अजंता माइंस एंड मिनरल्स में रोजाना लाखों का बोल्डर अवैध खनन कर सरकार के राजस्व की चोरी लगातार जारी है। जहाँ पत्थर खनन के स्वीकृत आदेश पर कई गुना ज्यादा पत्थर का अवैध खनन परिवहन रोजाना दिन तो दिन रात में भी लगातार हो रहा है। में० अजंता माइंस एंड मिनरल्स ईं.टेंडर खनन पट्टे में जमकर अवैध खनन परिवहन खुलेआम हो रहा है। अजंता माइंस के पार्टनर विजय कुमार यादव पुत्र रामदास यादव, संजय कुमार दूबे पुत्र विद्या प्रसाद दूबे, सदरुल हक खान पुत्र अजीमुल हक खान आदि के नाम से जारी खनन पट्टे में मानक से कई गुना ज्यादा बोल्डर का खनन कर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। वही मानक से ज्यादा खनन में प्रयोग हो रहे विस्फोटक सप्लाई के मानक की भी जांच होने पर बड़ा खुलासा हो जाएगा। मौके पर सैकड़ो टिपरों का जमावड़ा दिनभर खदान से रोड तक देखने को मिल रहा है। दर्जन भर पोकलेन मशीन से सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर दिन तो दिन रातभर अनियमित तरीके से खनन व परिवहन कराया जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर में ओबरा चोपन मुख्यमार्ग को घंटो रोककर हैवीब्लासटिंग की जाती
है, और प्रतिदिन यह अनियंत्रित विस्फोट नगर के रहवासियों का जीना दुस्वार हो गया है। जहाँ प्रदेश सरकार जीरो टारलेंस के तहत अवैध खनन परिवहन न होने के लाख प्रयास कर रही है, वहीं सोनभद्र प्रशासन व खनन विभाग के जानकारी में होने के बावजूद खनन पट्टे के पार्टनर लोग अवैध खनन करा रहे है और मौत का सौदा कर रहे है। पार्टनरों द्वारा लगातार अवैध खनन परिवहन करके सरकार की छवि धूमिल करने के साथ साथ लाखो का राजस्व का चूना राज्य सरकार को लगाया जा रहा है। वही खनन विभाग को मामले की जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही के नाम पर लीपा पोती।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |