पीलीभीत। शनिवार को थाना सुनगढ़ी में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से जन शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए राजस्व विभाग के लेखपालों एवं पुलिस कर्मियों को मौके पर जाकर जांच करने और समस्या का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान करना है, इसलिए किसी भी मामले को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि थाना समाधान दिवस पर कोई भी कर्मचारी बिना अनुमति के अनुपस्थित न रहे। राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर दोनों पक्षों को मौके पर बुलाया जाए और निस्तारण कराया जाए।थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का भी गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए ताकि जनता को त्वरित न्याय मिल सके।कार्यक्रम में सीओ सिटी, थाना प्रभारी, राजस्व विभाग के अधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।