दिल्ली पुलिस और गोगी गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 का हाफ एनकाउंटर
September 20, 2025
दिल्ली पुलिस और गोगी गैंग के बदमाशों के बीच रोहिणी इलाके में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान गोगी गैंग के 2 बदमाशों का हाफ एनकाउंटर हुआ है और कुल 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घायल बदमाशों की पहचान भी हो गई है।
दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है। दिल्ली के रोहिणी इलाके में ये मुठभेड़ हुई है। दिल्ली पुलिस और गोगी गैंग के सदस्यों के बीच चली गोलियों के बाद 3 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।
पकड़े गए 2 बदमाशों के गोली लगी है और घायलों की पहचान इरफान, लालू और नितेश है। गोगी गैंग के ये तीनों सदस्य कार में थे। बता दें कि दिल्ली पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाती है।
उसकी अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है, ऐसे में जब अपराधी का सामना दिल्ली पुलिस से हो जाता है और उसके पास भागने का ऑप्शन नहीं होता तो वह अपराधी, पुलिस के ऊपर भी फायर झोंकने से परहेज नहीं करते। हालांकि पुलिस ने अपराधियों को अपनी ताकत का अंदाजा लगवा दिया है।
एक और खबर ये है कि दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत बड़ी कार्रवाई की है। 50 से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने रेड के दौरान ड्रग और 13 पिस्टल बरामद की हैं।
एक और खबर ये है कि दिल्ली के कई स्कूलों को आज बम की धमकी मिली हैं। डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय को ये धमकी दी गई हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे हैं। छात्रों और स्टाफ को एहतियातन सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया है। स्कूल परिसरों में सर्च ऑपरेशन जारी है।