ब्राजील की रक्षा करेगा भारत का 'आकाश'! डिफेंस डील को लेकर अहम चर्चा-राजनाथ सिंह
October 16, 2025
भारत और ब्राजील के बीच एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम आकाश को लेकर बातचीत हुई है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ब्राजील आने वाले दिनों में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम खरीद सकता है। भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में ब्राजील के उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन और ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि ब्राजील आने वाले दिनों में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम खरीद सकता है।
राजनाथ सिंह ने मीटिंग के बाद एक्स पोस्ट में लिखा, "आज नई दिल्ली में ब्राजील के उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन और ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो से मिलकर मुझे खुशी हुई। हमने सैन्य से सैन्य सहयोग और रक्षा औद्योगिक सहयोग के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करते हुए रक्षा सहयोग से संबंधित मुद्दों पर दूरदर्शी चर्चा की।
भारत और ब्राजील के नेताओं के हुई बैठक के प्रमुख बिंदुओं में रक्षा उपकरणों के सह-विकास की संभावना शामिल थी। चर्चा का उद्देश्य साझा सुरक्षा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विनिर्माण और नवाचार में प्रत्येक देश की क्षमताओं का लाभ उठाना था। इसी दौरान भारत ने ब्राजील के सामने स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम आकाश की आपूर्ति का प्रस्ताव रखा।
आकाश एयर डिफेंस सिस्टम भारत का एक स्वदेशी मध्यम दूरी का सतह-से-हवा मिसाइल सिस्टम है, जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने विकसित किया है। इसका नाम संस्कृत शब्द "आकाश" से लिया गया है। यह सिस्टम मुख्य रूप से हवाई खतरों जैसे दुश्मन विमानों, मिसाइलों, ड्रोन्स और यूएवी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना दोनों में तैनात है, और इसका उत्पादन भारत डायनामिक्स लिमिटेड तथा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा किया जाता है।
