बाराबंकीः काबा की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने पर बवाल, आरोपी गिरफ्तार
October 06, 2025
सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। तहसील क्षेत्र के रामपुर कटरा गांव में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने से सोमवार सुबह तनाव फैल गया ( हलांकि विधान केसरी इस बात की पुष्टि नहीं करता) । बताया गया कि काबा की तस्वीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो एडिट कर साझा की गई थी, जिस पर एक समुदाय के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई।सुबह करीब 9 बजे दर्जनों ग्रामीण चैक पर जमा होकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नियाज अंसारी के सहयोग से पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर धर्मेंद्र, राजेंद्र और पुल्लु पुत्र श्यामू यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की।थानाध्यक्ष सफदरगंज अमर कुमार चैरसिया ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट एक युवक के सोशल मीडिया अकाउंट से की गई थी। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि तथ्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
