हल्दी/बलिया। विद्युत उपकेंद्र सोनवानी से संबंधित ग्रामसभा सुल्तानपुर, भरसौंता मुस्लिम बस्ती का ट्रांसफार्मर शनिवार की रात से जला हुआ है। बिजली विभाग के जेई को सूचना उपभोक्ताओं द्वारा दी गई। लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। जिसके चलते सुल्तानपुर तथा भरसौंता मुस्लिम बस्ती निवासियों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। बरसात के पानी में जल जमाव होने से मच्छरों की संख्या काफी बढ़ गई है, जो लोगों को रात भर सोने नहीं देते हैं। भुक्तभोगी उपभोक्ता अच्छुता नन्द सिंह, भगवान ओझा, शिव जी प्रसाद, शंकर प्रसाद, अक्षयबर पाण्डेय, सद्दाम सिद्दीकी, कलीमुल्ला, रामेश्वर तुरहा आदि दर्जनों लोगों ने ट्रांसफार्मर जलने की सूचना जेई सोनवानी को लिखित रूप से दी। इस संबंध में जेई प्रद्युम्न यादव ने बताया कि हमने विभाग में सीआर भेज दिया है। वर्कशॉप में जब ट्रांसफार्मर होगा तो बदल दिया जाएगा।
यदि ग्रामीणों को जल्दी हैं तो वर्कशॉप में जाकर ट्रांसफार्मर ले सकते हैं। जब ये पूछा गया कि यह जिम्मेदारी तो आपकी है। ग्रामीणों को किस आधार पर ट्रांसफार्मर मिलेगा तो उनका कहना है कि मेरा काम सीआर भेजना था, जो कि भेज दिया हैं।ग्राम सभा भरसौंता मुस्लिम बस्ती निवासियों ने बताया कि मेरे ग्राम सभा का प्रधान आउट ऑफ स्टेट है वर्ना रविवार के दिन छुट्टी होने के बावजूद ट्रांसफार्मर लग गया होता।
सुल्तानपुर और भरसौंता मुस्लिम बस्ती वासियों ने जिलाधिकारी बलिया द्वारा स्थापित बिजली शिकायत केन्द्र की स्थापना भी कराया है, जहां 24घंटे शिकायत लेने और समाधान करने के लिए कर्मचारियों की तैनाती भी किया गया है। मोबाइल नंबर 9453048337पर शिकायत दर्ज कराने को कहा गया है, लेकिन फोन करने पर कोई उठा नहीं रहा है। भुक्तभोगी उपभोक्ताओ ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ साथ जिलाधिकारी बलिया का भी ध्यान आकृष्ट कराया है।
