बैरिया/बलिया। पूज्य पशुपति बाबा जी महाराज के जन्मस्थली बाबा धाम शुभनथही में श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ मंगलवार को शुरू हो गया। यज्ञ की पुणाहुति 13 अक्टूबर को ब्रह्म भोज के साथ संपन्न होगा।
मंगलवार को कलश यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालु नर नारी जुलूस के शक्ल में बाबा धाम से कलश लेकर गंगा तट बहुआरा पहुंचे जहां पवित्र गंगाजल कलश में भरने के बाद वापस आश्रम में आ गए ।
इस यज्ञ में मुख्य कर्ताधर्ता ध्रुव जी महाराज के अलावा संत शिरोमणि नारद बाबा व अन्य संत महात्मा व गणमान्य लोगों ने भाग लिया। ध्रुव जी महाराज ने बताया कि इस यज्ञ में सर्वेश्वरी नंद सरस्वती करपात्री धाम काशी व बुद्धि सागर जी मिश्रा के अलावा दर्जन भर संत व कथा वाचक शामिल होंगे।
