पंजाब के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर गिरफ्तार, घूस लेने के आरोप
October 16, 2025
पंजाब में रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने गुरुवार (16 अक्टूबर, 2025) दोपहर गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी एक हाई प्रोफाइल रिश्वत मामले से जुड़ी बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी ने डीआईजी पर 5 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे. पुलिस ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. गिरफ्तारी चंडीगढ़ से की गई, जिसके बाद पंजाब पुलिस में हड़कंप मच गया है.
