बाराबंकीः मेडिकल छात्राओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर किया जागरूक! एआरटीओ ने किया बस सीज, काटे गए वाहनों के चालान
October 06, 2025
बाराबंकी। मेडिकल की छात्राओं ने परिवहन और यातायात विभाग के साथ मिलकर सोमवार को वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। इस संयुक्त प्रयोग से लोगों के अन्दर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढी। मिशन शक्ति के तहत इस इस प्रयोग का असर तब दिखा जब मेडिकल छात्राओं ने बिना सीट बेल्ट और हेलमेट के वाहन चलाने वाले लोगों को रोक कर सड़क सुरक्षा का पाठ पढाया। एआरटीओ अंकिता शुक्ला और यातायात प्रभारी रामयतन यादव के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। चेकिंग और फिटनेस न होने पर एआरटीओ अंकिता शुक्ला ने एक बस को मौके पर ही सीज कर दिया। तो वही सड़क सुरक्षा के नियमों व गाड़ी के कागज , डीएल, व हेलमेट न होने पर कई वाहनों का चालान किया। इस दौरान मेडिकल छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया ।
