लखनऊ। लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग बक्शी का तालाब के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र इटौंजा में शुक्रवार सुबह 9रू30 बजे से बच्चों ने शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित “विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025” कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत इटौंजा के अध्यक्ष अवधेश कुमार अवस्थी, प्रधानाध्यापक राकेश कुमार बाजपेई, शिक्षक अनुराग सिंह राठौड़ एवं रहमत अली सहित बड़ी संख्या में बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे। वहीं अध्यक्ष अवधेश अवस्थी ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों में नवाचार, रचनात्मकता और समस्या समाधान क्षमता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। विद्यार्थी अपनी चुनी हुई थीम पर अपने विचारों और उत्पादों को विकसित कर पाएंगे। शिक्षकों का कार्य विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करना होगा। वहीं प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी बक्शी का तालाब धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि विकासखंड के सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों एवं कंपोजिट विद्यालयों में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों में नई सोच और तकनीकी दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।शिक्षकों ने शिक्षा मंत्रालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं और उनमें ‘करके सीखने’ की भावना को सशक्त बनाते हैं।