बाराबंकी। टिकैतनगर थाना क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान में नकब लगाकर चोरों ने नगदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सुबह दुकान पहुंचे पर दुकान मालिक को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस से सीसी फुटेज देकर अज्ञात चोरों का पता लगाने की गुहार लगाई है।
टिकैतनगर थाना के सराय बरई निवासी उमेश सोनी पुत्र बजरंगी की टिकैतनगर कस्बे में ज्वैलरी की की दुकान है। उमेश सोने दुकान बंद करने के बाद देर शाम घर चले गए थे। देर रात चोर ने दुकान के पीछे से दीवार में नकब लगा कर घुस गए और तिजोरी काटने का प्रयास किया। तिजोरी काटने में असफल होने पर चोर तिजोरी से बाहर रखी नगदी, दो जोड़ी पायल एवं पांच जोड़ी बिछया लेकर भाग गए। सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो पीड़ित को चोरी होने की जानकारी हुई। पीड़ित ने टिकैतनगर पुलिस से घटना का फुटेज उपलब्ध कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित सर्राफा व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।