तिलोई: हिंदी दिवस समारोह का हुआ आयोजन
September 14, 2025
तिलोई/अमेठी। तिलोई क्षेत्र अंतर्गत खानापुर चपरा स्थित विद्याकलश हाई स्कूल में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष डॉ रामकल्प तिवारी और मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय कवि शिव किशोर तिवारी खंजन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम संयोजक सुरभि शुक्ला के अनुसार विद्यालय के चारों सदनों में अंतर सदनीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमे निबंध लेखन,भाषण, सरस्वती कविता पाठ,स्लोगन एवं चित्र कला सामिल थे। छात्रों ने अपनी मातृभाषा के प्रति प्रेम को अपनी प्रस्तुतियों और रचनाओं में दर्शाया।भाषण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में आरजू खान प्रथम, आकाश तिवारी द्वितीय और वैष्णवी त्रतीय स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में अक्षत तिवारी ने प्रथम, स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में नंदिनी प्रथम रहीं। कविता पाठ में तुबा खान और कुलसुम ने अपने अपने वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। डॉ राम कल्प तिवारी ने अपने संबोधन में हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय कवि शिवकिशोर तिवारी ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम मे मेजर ध्यानचंद,रानी लक्ष्मीबाई,स्वामी विवेकानंद और कल्पना चावला सदन के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। समारोह में विद्यालय के प्रबंधक डॉ आलोक तिवारी, कोषाध्यक्ष डॉ जया त्रिपाठी,उप प्राचार्य सुरेश चतुर्वेदी समेत शिक्षक छात्र और अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु मिश्रा ने किया।
