मुसाफिरखाना: केंद्रीय दुर्गा पूजा व्यवस्था समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
September 14, 2025
मुसाफिरखाना/अमेठी। क्षेत्र की शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर केंद्रीय दुर्गा पूजा व्यवस्था समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन स्थानीय डाक बंगला वन विभाग में किया गया। यह बैठक मुसाफिरखाना एसडीएम के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले की सभी दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधि, साथ ही शासन प्रशासन के अधिकारी पुलिसक्षेत्राधिकार अतुल कुमार सिंह मुसाफिरखाना कोतवाल विवेक कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी मुसाफिरखाना विद्युत विभाग से जे ई वन विभाग मुसाफिरखाना मौजूद रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी दुर्गा पूजा पर्व के दौरान संभावित समस्याओं को चिन्हित कर उनका समुचित समाधान निकालना था। विभिन्न समितियों द्वारा पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, और स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर प्रबंध पर विस्तार से चर्चा की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग आवश्यक है दुर्गा पूजा महोत्सव हमारे आस्था का विषय है और यह परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा।कार्यक्रम में सभी ने मिलकर प्रशासनिक सहयोग से पूजा आयोजन को सुचारू व सुरक्षित बनाने के लिए सहयोग करने का संकल्प लिया। एसडीएम अभिनव कनौजिया ने कहा कि सभी समितियां प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।समिति द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया बैठक के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने आपसी सहयोग व अनुशासन बनाए रखने का संकल्प लिया, ताकि मुसाफिरखाना क्षेत्र में एक सफल और शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा समारोह संपन्न हो। इस अवसर पर श्री सुरेश अग्रहरि राहुल कौशल संतोष श्रीवास्तव अंशुमान टंडन अभिषेक तिवारी बलराम अग्रहरिउत्कर्ष गुप्ता शिव शंकर अग्रहरी राकेश कौशल शिवम मौर्य लवकुश चैरसिया आदि लोगों उपस्थित रहे।
