सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के श्री स्टोन खदान में पहुंची जांच टीम जांच में जुटी। DGMS वाराणसी के साथ एसडीम ओबरा, सीओ ओबरा व खनिज टिम मौके पर मौजूद। श्री स्टोन पत्थर खदान में ऊंचाई से गिरने से एक मजदूर की मौके पर मौत।
दूसरा मजदूर गम्भीर रूप से हुआ घायल। अंधेरा होने के बाद भी खदान में कराया जा रहा था काम। साथी मजदूरों ने दोनो को पहुंचाया था जिला अस्पताल। ओबरा थाना क्षेत्र का मामला। आये दिन जांच करता जांच करके जाते है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नही करते जिससे को खनन व्यवसाई का हौसला बुलंद होकर रात में अवैध खनन किया जाता है अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक जानते है ।
