Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

गौरीगंज: सपा की मासिक बैठक सम्पन्न, जिलाध्यक्ष बोले-चारों तरफ उड़ रहे ड्रोन केवल बीजेपी की चाल


गौरीगंज/अमेठी। गौरीगंज मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार, 7 सितंबर 2025 को मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने की।बैठक में कार्यकर्ताओं ने जिले में यूरिया की भारी कमी को किसानों की सबसे गंभीर समस्या बताया। उनका कहना था कि बाढ़ जैसी स्थिति से किसान पहले ही बेहाल हैं, लेकिन प्रशासन मदद करने के बजाय मूकदर्शक बना हुआ है। आरोप लगाया गया कि “चारों तरफ उड़ रहे ड्रोन केवल बीजेपी की चाल हैं, जिनका मकसद जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाना है।बैठक में नेताओं ने प्रदेश में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा संकट करार दिया। उन्होंने कहा कि नौजवान लगातार भटक रहे हैं लेकिन सरकार केवल प्रचार-प्रसार में व्यस्त है। बैठक में आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर संगठनात्मक रणनीति पर भी चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि किसान आज सबसे बड़े संकट से जूझ रहा है। यूरिया की किल्लत और बाढ़ से फसलें बर्बाद हो रही हैं, लेकिन सरकार किसानों की समस्याओं से मुंह मोड़ चुकी है। पार्टी प्रवक्ता राजेश मिश्र ने कहा कि बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा और सरकार ड्रोन व जुमलों से ध्यान भटकाने में लगी है। महामंत्री अरशद अहमद ने कहा कि पंचायत चुनाव में जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी। सपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनसमस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करेंगे। बैठक में चंद्रशेखर यादव, श्रीराम बौरासी, अवधेश मिश्रा, धर्मराज, जगन्नाथ सरोज, वसीम अहमद, भवानी साहू, दीपू तिवारी, संग्राम सिंह, बृजेश पटेल, सुरेश यादव, अनिल यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |