अमेठीः जनसामान्य विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 हेतु क्यू आर कोड स्कैन कर पोर्टल पर अपना सुझाव दें- जिलाधिकारी
September 07, 2025
अमेठी। उत्तर प्रदेश को वर्ष @ 2047 तक एक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है ष्समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 अभियान के तहत अब हर नागरिक को अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। नागरिकों की सीधी भागीदारी से न केवल योजनाएं अधिक प्रभावी बनेगी बल्कि विकास की यात्रा में सभी वर्गों का योगदान भी सुनिश्चित होगा। इस क्रम में जिलाधिकारी संजय चैहान ने बताया कि समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 अभियान के सम्बन्ध में शासन द्वारा 05 प्रबुद्धजनों क्रमशः सेवानिवृत्त आईएएस संतोष कुमार राय, सेवानिवृत्त आईएफएस आशुबोध कुमार पंत, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ अंगद सिंह शिक्षा संकाय आरआरपीजी कॉलेज अमेठी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ नवनीत कुमार मिश्रा, सेवानिवृत्ति अधीक्षण अभियंता रजनीश प्रकाश चैधरी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को नामित किया गया है। इसके साथ ही युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की महानिदेशक श्रीमती चैत्रा बी. (आईएएस) को जनपद का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नामित प्रबुद्धजन का दिनांक 08 व 09 सितंबर 2025 को जनपद अमेठी में संवादध्बैठकध्भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने बताया है कि 08 सितम्बर को प्रबुद्धजन पूर्वान्ह 10.30 से 12.30 तक कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा चिन्हांकित 03 थीम एवं 12 सेक्टर से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, अपराह्न 12.30 से 1.30 तक महिला समूह एवं श्रमिक संगठनों के साथ संवाद करेंगे, अपराह्न 3 से 4.30 तक प्रबुद्धजन जनपद में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों, प्रगतिशील कृषकों, एफपीओ के सदस्यों के साथ संवाद करेंगे, दिनांक 9 सितंबर को पूर्वाहन 10 बजे से 11.30 तक आरआरपीजी कॉलेज अमेठी में छात्रों, प्राध्यापकों, व शिक्षाविदों तथा राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार प्राप्त महानुभावों एवं अपने विधा में ख्याति प्राप्त अन्य बुद्धिजीवियों के साथ संवाद करेंगे, अपराह्न 12.30 से 2 तक कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के व्यवसायियों तथा उद्यमियों के साथ विचार विमर्श करेंगे, अपराह्न 3रू30 से 4रू30 तक जनपद के समस्त विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे तथा अपराह्न 4.30 बजे मीडिया बंधुओं के साथ वार्ता करेंगे।