अमेठीः भाद्रपद पूर्णिमा पर हवन यज्ञ व हुआ भंडारा
September 07, 2025
अमेठी। रविवार को स्वामी परमहंस टीकरमाफी आश्रम में यज्ञ करके भंडारा का आयोजन किया गया।आश्रम के स्वामी हरि चैतन्य ब्रह्मचारी महराज ने बताया कि संन्यासियों के चातुर्मास व्रत की समाप्ति के बाद भाद्रपद पूर्णिमा पर यज्ञ हवन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया।यह परम्परा विगत 70 वर्षों से चली आ रही है इस बार यह कार्यक्रम आश्रम के उत्तराधिकारी स्वामी हर्ष चैतन्य ब्रह्मचारी छोटे महराज द्वारा यह कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर वटुको और क्षेत्रीय श्रद्धालु ने प्रसाद लिया।