Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

रूद्रपुर: महापौर ने किया निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ! युवाओं को दिया आत्मनिर्भर बनने कासंदेश


रूद्रपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट (आईएसडी) द्वारा टाटा मोटर्स लिमिटेड, पंतनगर के सहयोग से आदर्श कालोनी घास मण्डी स्थित कम्युनिटी हॉल में तीन माह के निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर विकास शर्मा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों के लिए संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य उन्हें डिजिटल साक्षरता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है।

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए महापौर विकास शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की और कहा कि यह दिन उन सभी युवाओं और महिलाओं के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है, जो अपने जीवन में कुछ नया सीखकर आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं। इस तरह के कार्यक्रम न केवल तकनीकी ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। 

महापौर ने कहा कि उत्तराखंड सरकार, विशेष रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश भर में युवाओं एवं मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश का युवा केवल सरकारी नौकरियों के पीछे नहीं भाग रहा, बल्कि स्वरोजगार की दिशा में भी तेजी से अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में नगर निगम द्वारा जल्द ही महिलाओं के लिए एक अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी, जहां जरूरतमंद युवतियों और महिलाओं को आईएएस, पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी निःशुल्क कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि निगम का उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर ‘लखपति दीदी’ योजना से जोड़ना है।

महापौर ने उपस्थित महिलाओं एवं युवाओं से अपील करते हुए कहा आप सभी इस प्रशिक्षण का लाभ उठाएं, इसे केवल कोर्स तक सीमित न रखें बल्कि इसे अपने जीवन को संवारने का माध्यम बनाएं। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में छोटे-छोटे कदम ही बड़े परिवर्तन लाते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम की परियोजना निदेशक श्रीमती बिन्दुवासिनी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि आईएसडी हमेशा से समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत रहा है। टाटा मोटर्स के सहयोग से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के युवाओं के लिए वरदान साबित होगा।

इससे पूर्व कार्यक्रम में महापौर विकास शर्मा के आगमन पर आयोजकों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। मंच का संचालन आईएसडी की परियोजना निदेशक बिन्दुवासिनी ने किया।  इस अवसर पर टाटा मोटर्स के सीएमएस विभाग से डीजीएम हरिप्रसाद, मंजीत सिंह, मोतीलाल सहित लक्ष्मी, कनकलता, रचना, ममता, चमन कोली, नन्दी, विजय नेगी, ममता नेगी, मनीष कर्नाटक, ममता आर्या आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |