Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः स्वदेशी से ही आत्मनिर्भरता का सपना होगा साकार-अमरपाल मौर्य


बाराबंकी। आत्मनिर्भर भारत - स्वदेशी संकल्प अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने बतौर  मुख्य अतिथि बोलते  हुए  स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया और विदेशी मानसिकता को देश की सामाजिक और आर्थिक कमजोरियों का कारण बताया।उन्होंने कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता तभी संभव है जब देशवासी स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वदेशी पर बल देना केवल एक नारा नहीं, बल्कि भारत को फिर से वैश्विक नेतृत्व की ओर ले जाने का मूलमंत्र है। कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि ने स्पष्ट किया कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है तो हमें अपने श्रमिकों, किसानों और युवाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को अपनाना ही होगा। उन्होंने कहा कि भारत के पास हर प्रकार की क्षमता है, लेकिन अतीत में जाति, भाषा और क्षेत्र के नाम पर देश को बांटने की कोशिश हुई। आज भी कुछ लोग उसी मानसिकता से समाज में फूट डालने का काम कर रहे हैं। उन्होंने  स्वदेशी अभियान को समाज की एकजुटता और आर्थिक मजबूती का आधार बताया। उन्होंने कहा कि जो लोग स्वदेशी पर सवाल उठाते हैं। वे दरअसल उसी विदेशी मानसिकता को जीवित रखना चाहते हैं, जिसने भारत को कमजोर किया। हमें इससे सावधान रहना होगा।

कहा कि  भारत की प्राचीन अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया के लिए आदर्श थी।प्राचीनकाल में हम आत्मनिर्भर थे, तभी विश्वगुरु कहलाते थे मगर आजादी के बाद दुनिया पर निर्भर होते गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के चलते भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।कहा कि जीएसटी रिफॉर्म कोई सामान्य कदम नहीं, बल्कि स्वदेशी को मजबूती देने वाला ऐतिहासिक निर्णय है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा युवा देश है। यदि युवाओं को स्वदेशी की ओर प्रेरित किया जाए तो भारत फिर से आर्थिक महाशक्ति बन सकता है।  जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापित किया।उन्होंने बताया कि अभियान की मंडल स्तर कार्यशाला 27 से 30 सितंबर के मध्य होंगी।बताया कि यह अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा जिसके तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इस अवसर पर विधायक दिनेश रावत,एमएलसी अंगद सिंह,  पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत,पूर्व विधायक शरद अवस्थी, रामकुमारी मौर्य,हरगोविंद सिंह,अमरीश रावत,शीलरत्न मिहिर,विजय आनंद बाजपेई,संदीप गुप्ता,रोहिताश्व दीक्षित,नीता अवस्थी,नवीन राठौर,मनोज वर्मा,रामेश्वरी त्रिवेदी,रोहित सिंह सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |