भारत और पाकिस्तान पहली बार फाइनल में आमने-सामने, जानें कब
September 28, 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का हर मैच करोड़ों फैंस की धड़कनें बढ़ा देता है. अब जब दोनों टीमें एशिया कप 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगी तो रोमांच और भी बढ़ जाएगा. 41 साल और 16 संस्करणों के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान एशिया कप फाइनल खेलेंगे. यह मुकाबला रविवार यानी आज (28 सितंबर) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जिसकी शुरुआत रात 8 बजे से होगी.
एशिया कप 2025 का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. दर्शक इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों (Sony Sports 1, 2, 3 और 5) पर लाइव देख सकते हैं. वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. इसके लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि भारत और पाकिस्तान का यह हाई-वोल्टेज फाइनल DD Sports चैनल पर भी फ्री में प्रसारित होगा. यानी अगर आपके पास DTH या केबल कनेक्शन है तो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आप इस मैच का सीधा प्रसारण अपने टीवी पर देख सकते हैं.
मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा. पिच के मिजाज को देखते हुए अनुमान है कि टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा, ताकि ओस का फायदा उठाया जा सके. पिछले दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान ने अलग-अलग रणनीतियां अपनाई थी, लेकिन भारत ने दोनों बार बाजी मारी थी.
भारत इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रहा है. सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था. वहीं, पाकिस्तान ने सुपर-4 में बांग्लादेश को 11 रन से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. खास बात यह है कि मौजूदा एशिया कप में भारत और पाकिस्तान पहले ही दो बार भिड़ चुके हैं, और दोनों बार जीत भारत की ही हुई है.