Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः भारतीय भाषा अभियान द्वारा आयोजित हुआ हिंदी दिवस पर कार्यक्रम! हिंदी सिर्फ भाषा नहीं हमारे देश की आत्मा है - न्यायमूर्ति


प्रतापगढ़। हिंदी सिर्फ भाषा नहीं हमारे देश की आत्मा है। हिंदी समृद्धिशाली हो, क्योंकि हिंदी हमारी मातृभाषा है। जन साधारण को उसकी भाषा में निर्णय मिले मेरा यह प्रयास है। उक्त बातें रविवार को नगर के मीरा भवन स्थित लीला पैलेस में भारतीय भाषा अभियान द्वारा हिंदी दिवस के पावन अवसर पर आयोजित जनता को न्याय जनता के भाषा में विषय पर संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति डॉक्टर गौतम चैधरी ने कहा। उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस हमें याद दिलाता है कि अपनी मातृभाषा से बड़ा कोई गर्व नहीं। उन्होंने कहा न्यायमूर्ति बनने पर पहला निर्णय हमने हिंदी में किया। मातृभाषा हिन्दी में निर्णय देने की प्रेरणा के पीछे उन्होंने अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि बताते हुए कहा कि हम भारतीय न्याय व्यवस्था की बात करें, तो अंग्रेजी, उर्दू और फारसी भाषा का उपयोग ज्यादा होता रहा है और उच्च न्यायालय की तमाम रुलिंग और निर्णय भी अंग्रेजी में मिलते हैं। न्यायमूर्ति डॉक्टर गौतम चैधरी ने कहा कि अंग्रेजी और किसी अन्य भाषा से उनका कोई विरोध नहीं है, लेकिन हिंदी भाषा उनकी मां है। अंग्रेजी या उर्दू भाषा मौसी हो सकती है, लेकिन मां नहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चिलबिला की बहनों द्वारा  राष्ट्रगान से हुआ। इसके उपरांत अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि रूप मौजूद जनपद न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी केवल हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत और भावनात्मक एकता का प्रतीक है। यह भाषा हमें अपनी जड़ों से जोड़ती है और राष्ट्रीय पहचान को सुदृढ़ बनाती है। इस मौके पर अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के न्यायाधीश दिवाकर चतुर्वेदी हिंदी के मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना, इसके महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना और भारत की सांस्कृतिक एकता को मजबूत करना है। इसी तरह कार्यक्रम को  प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रीता गुप्ता,अति विशिष्ट अतिथि शीतल मुख्य स्थाई अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद व भारतीय भाषा अभियान काशी प्रांत के प्रांत संयोजक अजय कुमार मिश्र व महेश कुमार गुप्ता ने भी अपने-अपने विचार किया। तदुपरांत न्यायमूर्ति डॉक्टर गौतम चैधरी ने न्यायिक अधिकारियों व सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों का प्रधानाचार्य को को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर हिंदी को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वारिष्ठ अधिवक्ता राजा राम सरोज व संचालन अधिवक्ता किरण बाला सिंह ने किया।इस मौके पर न्यायिक अधिकारियों में प्रमुख रूप से अपर सत्र न्यायाधीश बाबूराम,अपर सत्र न्यायाधीश विकास श्रीवास्तव व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मीनाक्षी यादव,अपर सिविल जज जूडि सदर वरूण कौशिक,अपर सिविल जज जूडि मीनाक्षी,अपर सिविल जज जूडि आकाश, एसीजेएम लालगंज विराट मणि त्रिपाठी के साथ ही सहसंयोजक अभिषेक शर्मा, सतीश दूबे,धीरज मिश्र आशीष, आकाश, मृदुल,रवि सिंह,दीपक मिश्र,भरत लाल वैश्य, राहुल सिंह, अजीत सिंह राहुल सिंह, जेपी सिंह,रवि श्रीवास्तव, मनोज,रवि गुप्ता,आरजू ,अजय ओझा, अमरीश दुबे अरविंद पांडे, विजय पांडे,वीर गौरव, देवेंद्र गुप्ता पुष्पराज सिंह योगेश शर्मा डीजीसी, क्रिमिनल,रुचि गुप्ता,नीतू गुप्ता, प्रियंका, कामिनी श्रीवास्तव,नेहा साहू, मुकेश श्रीवास्तव, शिवकुमार, अंकिता, रितिका मौर्य,जया शर्मा,रूचा सिंह सहित आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |