जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।तत्पश्चात युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित कर उनका मनोबल बढ़ाया।विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रवासी प्रतापगढ़ सौरभ प्रताप सिंह की उपस्थिति रही।साथ ही पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सीएमपी डिग्री कॉलेज प्रयागराज गौरव सिंह जी की विशेष उपस्थिति रही।शिविर के आयोजक नीरज अग्रहरि द्वारा आए सभी अतिथियों का अंग-वस्त्र पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।तदोपरांत रक्तदान शिविर में ग्रामीण अंचलों से आए युवाओं ने सहर्ष रक्तदान किया।
रक्तदान कर्ताओं में क्रमशः नीरज अग्रहरि, सचिन गुप्ता , जगदीश जायसवाल जी, जनाब मो. शादाब, मनोज जायसवाल, अभय प्रताप सिंह , ऋषभ मोदनवाल , महेंद्र मौर्या , सुनील जायसवाल , रमानी जायसवाल एवं सुमित जायसवाल आदि युवा रहे।
शिविर में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा राजेश सिंह , जिला महामंत्री नीतीश श्रीवास्तव, शुभम सिंह, राहुल मौर्या, विनय मिश्रा, मदन पाल, अंजनी गौड़, अविनाश सिंह, उत्कर्ष पाण्डेय, विनय सिंह, सचिन आदि भाजयुमो के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
