फतेहपुर/बाराबंकी। रविवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा बहुजन भाईचारा बनाओ बाइक रैली का भव्य आयोजन किया गया। जिला संरक्षक एडवोकेट शिव बरन सिंह, जिला संयोजक सुभाष चंद्र रावत और जिला प्रभारी हरिनंदन सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में हजारों की संख्या में लोग मोटरसाइकिलों के साथ शामिल हुए।
रैली का शुभारंभ सुबह 10 बजे उजड़वारा पूर्व से हुआ, जो गुरुशेल, कंदरौला, दादनपुर, मोहम्मदपुर खाला, बेलहरा, बिहूरा, कर्षाभारी होते हुए आंबेडकर पार्क पचघरा तक पहुंची और शाम 5 बजे कस्बा इसरौली में सम्पन्न हुई।इस दौरान युवाओं ने संविधानिक अधिकारों, सामाजिक न्याय और भाईचारे का संदेश दिया। भीम आर्मी भारत एकता मिशन की इस पहल ने जनपदभर में उत्साह का माहौल बना दिया और जगह-जगह लोगों ने रैली का स्वागत किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महासचिव विपिन बहुजन, सह संयोजक धर्मेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष स्टूडेंट फेडरेशन ऋषभ देशमुख, मीडिया प्रभारी हरिकेश रावण समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व युवा शामिल रहे।
