Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

संयुक्त राष्ट्र ने ईरान पर फिर लगा दिया नया प्रतिबंध


संयुक्त राष्ट्र ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर रविवार तड़के एक बार फिर उस पर प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। ये प्रतिबंध ऐसे समय में लगाए गए हैं जब ईरान पहले से ही गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इससे आम लोगों की भविष्य को लेकर चिंताएं और गहरा गई हैं।

संयुक्त राष्ट्र में ईरान पर बैन को रोकने के लिए रूस और चीन की ओर से किए गए अंतिम क्षणों तक कूटनीतिक प्रयास भी असफल रहे। इसके बाद यूएन ने ईरान पर ये प्रतिबंध लगा दिए। अब ईरान को कई तरह की सख्त पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा, जिनमें विदेशी संपत्तियों पर रोक, हथियार सौदों पर प्रतिबंध, और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने पर सजा शामिल है।

देश की अर्थव्यवस्था पहले से ही चरमराई हुई है। ईरानी मुद्रा ‘रियाल’ ऐतिहासिक रूप से निम्न स्तर पर पहुंच चुकी है। खाद्य वस्तुओं की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है और आम जनजीवन बेहद कठिन होता जा रहा है। ऐसे में दोबारा प्रतिबंध हावी होने से ईरान की मुश्किलें और बढ़ेंगी।

तेहरान के रहने वाले सिना नामक एक व्यक्ति ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, “देश ने इससे पहले इतना कठिन समय कभी नहीं देखा, यहां तक कि 1980 के दशक के ईरान-इराक युद्ध और उसके बाद लगाए गए दशकों लंबे प्रतिबंधों के दौरान भी नहीं।”

सिना ने आगे कहा, “हम लगातार आर्थिक तंगी में डूबते जा रहे हैं, और हर साल हालात और भी बदतर होते जा रहे हैं। हमारे सपने बिखरते जा रहे हैं।”तेहरान की एक किराना दुकान पर खड़ी सिमा तगहावी नाम की महिला ने बताया, “हर दिन पनीर, दूध और मक्खन की कीमतें बढ़ रही हैं।” ईरान में हाल ही में हुए युद्ध के बाद से खाद्य वस्तुओं की कीमतों में और भी अधिक वृद्धि देखी गई है। मांस पहले से ही गरीब परिवारों की पहुंच से बाहर हो चुका है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार जून में ईरान की वार्षिक मुद्रास्फीति दर 34.5% थी, जबकि सांख्यिकी केंद्र ने बताया कि इसी अवधि में आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतों में 50% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। बीन्स की कीमत एक साल में तीन गुना हो चुकी है, मक्खन लगभग दोगुना हो गया है, और देश का प्रमुख खाद्य पदार्थ चावल औसतन 80% से ज्यादा महंगा हो गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |