अमेठी : पूर्व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आदरणीय दीदी स्मृति इरानी ने शारदीय नवरात्र पर अपने अमेठी के एक दिवसीय भ्रमण पर 29 सितम्बर सोमवार को आ रही हैं। आदरणीय दीदी जी क्षेत्र की शक्ति पीठ व देवी मंदिरों में पहुंच अपनी अमेठी के कल्याण, विकास व खुशहाली के लिए माता रानी की पूजा-अर्चना करेंगी। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने बताया कि दीदी स्मृति ने 29 सितम्बर को दिल्ली से लखनऊ पहुंचेगी। वहां से वह सीधे सड़क मार्ग से तिलोई के सिंहपुर स्थित माता अहोरवा भवानी धाम पहुंचेगी और पूजा-अर्चना करेंगी। यहां से मां कालिकन धाम मंदिर संग्रामपुर पहुंच पूजन-अर्चन करेंगी। संग्रामपर से दीदी जी मां दुर्गन भवानी गौरीगंज का पूजन अर्चन करने के उपरांत गौरीगंज स्थित अपने आवास पर पहुंचंगी। वहां से दीदी लखनऊ के लिए निकल जाएंगी। दीदी जी के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
!doctype>